पतरातू प्रखंड में खुलेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज
भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना मैदान में आजसू पार्टी ने बुधवार को नगर सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे. अतिथियों ने बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी पैदल ही आयोजन […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना मैदान में आजसू पार्टी ने बुधवार को नगर सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे. अतिथियों ने बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी पैदल ही आयोजन स्थल के लिए रवाना हुए. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पतरातू प्रखंड में जल्द ही पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा.
जमीन की तलाशी हो रही है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विकास के मामले में काफी पीछे छूट गया है. पार्टी रामगढ़ विधानसभा की तर्ज पर ही बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का विकास करना चाहती है. दिसंबर 2019 तक रामगढ़ जिले के प्रत्येक घर को नल से पानी मिलने लगेगा. भुरकुंडा में दो जलमीनार से मार्च तक पानी की सप्लाई शुरू हो जायेगी. आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों के मामले में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र ही हमेशा अनदेखी हुई है.
आजसू इस स्थिति को बदलना चाहती है. वरिष्ठ नेता रफीक अनवर ने भी अपने विचार रखे. सम्मेलन में अलग झारखंड राज्य के आंदोलनकारी मुन्ना श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, कुलदीप महतो को सम्मानित किया गया. सम्मेलन को जिला अध्यक्ष विजय साहू, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, दिलीप दांगी, हरिरत्नम साहू, सतीश कुमार सिन्हा, मुन्ना श्रीवास्तव ने संबोधित किया.
अध्यक्षता प्रभाष दास ने की. संचालन कैलाश प्रसाद साहू ने किया. मौके पर भजनलाल महतो, कामेश्वर मेहता, इकबाल हुसैन, पंकज कुमार, द्वारिका महतो, विश्वरंजन सिन्हा, बबीता कुमारी, अजीत सिन्हा, शशि सिंह, रामदेव महतो, नबोध पांडेय, दयानंद केसरी, राजन सिंह, पंकज सिन्हा, एसएन कुमार, सज्जाद रजा, राणाप्रताप सिंह, अनिल सोनी, रोहित सोनी, ओमप्रकाश सिन्हा, प्रियंका पांडेय, कविता कुमारी, सूरज उरांव, बिहारी मांझी, अजय साहू उपस्थित थे.