गोला : 11 केंद्रों में दो हजार परीक्षार्थी शामिल

चितरपुर/गोला/दुलमी : चितरपुर, गोला व दुलमी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से आठवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई. चितरपुर प्रखंड के सरकारी व निजी विद्यालयों के आठवीं क्लास के सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय, चितरपुर हाई स्कूल व केबी उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन विद्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 5:35 AM

चितरपुर/गोला/दुलमी : चितरपुर, गोला व दुलमी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से आठवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई. चितरपुर प्रखंड के सरकारी व निजी विद्यालयों के आठवीं क्लास के सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय, चितरपुर हाई स्कूल व केबी उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है. राजबल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय में 471, केबी उच्च विद्यालय 319, चितरपुर हाई स्कूल में 173 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विमलकांत झा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी इंशा अल्लाह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. गोला प्रखंड के 11 केंद्रों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा हुई.

इसमें दो हजार 889 परीक्षार्थी शामिल हुए. सोसोकलां उत्क्रमित उच्च विद्यालय, एस एस प्लस टू हाई स्कूल गोला, किसान उच्च विद्यालय डभातू, हरिहर साहू बालिका उच्च विद्यालय गोला, लालकृष्ण सोनामती मध्य विद्यालय गोला, सीपीसी इंटर कॉलेज कमता, मध्य विद्यालय हुप्पू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुतरी एवं प्लस टू उच्च विद्यालय डीमरा में परीक्षा हुई. दुलमी प्रखंड में भी आठवीं बोर्ड की परीक्षा हुई. उत्क्रमित उच्च विद्यालय चटाक, होन्हे व कुल्ही को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. चटाक में 588, होन्हे में 417, कुल्ही में 457 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version