यज्ञ मानव जीवन के लिए कल्याणकारी : रोशनलाल
यज्ञ में दूसरे दिन हुए कई अनुष्ठान, श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा पतरातू : जनता नगर स्थित शिव मंदिर में कलश यात्रा के साथ शुरू सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को यज्ञ आचार्यों द्वारा पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश व अग्नि मंथन, मंडप पूजा आदि अनुष्ठान संपन्न कराये गये. इसके […]
यज्ञ में दूसरे दिन हुए कई अनुष्ठान, श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा
पतरातू : जनता नगर स्थित शिव मंदिर में कलश यात्रा के साथ शुरू सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को यज्ञ आचार्यों द्वारा पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश व अग्नि मंथन, मंडप पूजा आदि अनुष्ठान संपन्न कराये गये. इसके बाद श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.
देर शाम श्री शुकदेव जी व परिक्षित जी के जन्म पर आधारित कथा में हजारों लोग शामिल हुए. आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा कि यज्ञ मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है. इससे क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि आती है. एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से मनुष्य की आत्मा पवित्र हो जाती है. क्षेत्र में सुख- शांति रहती है.
मौके पर अनिल राय, सुधीर कुमार, प्रदीप महतो, विनय कुमार झा, वीडी चौधरी, यशवंत सागर, मनोज मिश्रा, देवेंद्र सिंह, दीपक मुंडा, वीरेंद्र कुमार झा, किशोर कुमार महतो, रामेश्वर गोप, सुनील दास, शंकर मुंडा, अजय कुशवाहा आदि उपस्थित थे.