20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सरकार नहीं चाहती कि हम झारखंड के लोगों से मिले

रामगढ़ : छावनी फुटबॉल मैदान में 14 फरवरी को संविधान व सामाजिक सहिष्णुता बचाव महासभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता ब्रजकिशोर गांधी ने की. मुख्य रूप से शिवलाल महतो, जिप सदस्य ममता देवी, कुमेश्वर महतो, सेवालाल महतो मौजूद थे. शिवलाल महतो ने कहा कि प्रदेश के किसान दर-दर भटक रहे हैं. भाजपा की […]

रामगढ़ : छावनी फुटबॉल मैदान में 14 फरवरी को संविधान व सामाजिक सहिष्णुता बचाव महासभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता ब्रजकिशोर गांधी ने की. मुख्य रूप से शिवलाल महतो, जिप सदस्य ममता देवी, कुमेश्वर महतो, सेवालाल महतो मौजूद थे. शिवलाल महतो ने कहा कि प्रदेश के किसान दर-दर भटक रहे हैं.

भाजपा की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को सरकार नहीं मान रही है. विस्थापन के सवाल पर होनेवाले आंदोलन को बंदूक के दम पर दबाने की कोशिश की गयी. हम सभी को अपनी ताकत समझने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देना होगा. धरती पुत्र को संसद में भेजना होगा, तभी रामगढ़ व हजारीबाग की जनता के दर्द को सुना जा सकेगा.

जिप सदस्य ममता देवी ने कहा कि सरकार गरीबों को दबाने का काम कर रही है. पार्टीदार नेता हार्दिक पटेल ने किसानों की आवाज को बुलंद किया है. प्रदेश की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. सभा को कुमेश्वर महतो, चुकेंदर महतो, सेवालाल महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर सुधीर मंगलेश, जगत महतो, गणेश महतो, नइम अंसारी, छोटन महतो, बजरंग महतो, सुरेंद्र महतो मौजूद थे.

दुलमी/गोला. दुलमी प्रखंड से युवा नेता सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में कई लोग रामगढ़ में आयोजित हार्दिक पटेल की सभा में शामिल हुए. कार्यकर्ता विभिन्न वाहनों से रामगढ़ के लिए रवाना हुए. रवाना होने वालों में महेंद्र ओहदार, लिलेश्वर महतो, छोटन कुमार, राजकुमार, हेमलाल महतो, रविकांत, अर्जुन महतो, सुमित कुमार, विरेंद्र महतो शामिल थे. उधर, गोला प्रखंड से भी पार्षद ममता देवी के नेतृत्व में लोग हार्दिक की सभा में शामिल हुए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel