हाथियों को जिला पार कराया गया
भदानीनगर : पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में उत्पात मचाने वाले हाथियों के झुंड को वन विभाग के द्वारा रामगढ़ जिले की सीमा से खदेड़ दिया गया है. इससे अब ग्रामीण राहत की सांस ले रहे हैं. बताया गया कि हाथियों का झुंड अपने सुरक्षित स्थान रांची जिला के ओरमांझी के जंगलों में चला गया […]
भदानीनगर : पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में उत्पात मचाने वाले हाथियों के झुंड को वन विभाग के द्वारा रामगढ़ जिले की सीमा से खदेड़ दिया गया है. इससे अब ग्रामीण राहत की सांस ले रहे हैं. बताया गया कि हाथियों का झुंड अपने सुरक्षित स्थान रांची जिला के ओरमांझी के जंगलों में चला गया है.
यह भी बताया कि झुंड के पार होने के दौरान रामगढ़-रांची एनएच 33 पर टोल प्लाजा के पास काफी देर तक वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी थी. हाथियों के रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हाथियों के जाने के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है.