profilePicture

नारी शक्ति सेना ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

केदला : राजेंद्र नगर स्थित शिव मंदिर के समीप नारी शक्ति सेना की महिलाओं ने कैंडल जला कर पुलवामा में हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. नारी शक्ति सेना का नेतृत्व जिला परिषद की उपाध्यक्ष सरिता देवी ने किया. सरिता देवी ने कहा कि पुलवामा की घटना देश के लिए दुखद घटना है. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 2:07 AM

केदला : राजेंद्र नगर स्थित शिव मंदिर के समीप नारी शक्ति सेना की महिलाओं ने कैंडल जला कर पुलवामा में हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. नारी शक्ति सेना का नेतृत्व जिला परिषद की उपाध्यक्ष सरिता देवी ने किया. सरिता देवी ने कहा कि पुलवामा की घटना देश के लिए दुखद घटना है. मौके पर बैजंती साहू, वंदना सेन गुप्ता उर्फ बबली, शकुंतला साहू, रेखा साहू, सावित्री ठाकुर, नीलम महतो, लाजवंती देवी, रजनी देवी, सविता देवी, संगीता देवी माैजूद थी.

लायंस क्लब ने दी श्रद्धांजलि
रामगढ़ : लायंस क्लब अॉफ रामगढ़ कैंट ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. लायंस क्लब के पदधारियों व सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला. बिजुलिया स्थित लायंस हाल से निकाले गये कैंडल मार्च में मौन रह कर सुभाष चौक पहुंचे. माैके पर आरपी मारवाह, विष्णु शर्मा, रमन मेहरा, गोविंद लाल अग्रवाल, जीवन जैन, मिहिर मित्रा, ओंकार मल्होत्रा, मनजीत साहनी, श्याम सुंदर परसुरामपुरिया, अशोक जान, जेके शर्मा, एचएन सोंधी, कमल बगड़िया, विनोद गर्ग, एएस गांधी, टीएस सोनी, तारकेश्वर नाथ सिन्हा, पवन अग्रवाल, अजित अग्रवाल, हरणाल सिंह अरोरा, रवि सिंह, विजय आनंद, अनूप कुमार, ए पिलानिया, महेश वडेरा, प्रमोद सिंह, भूपत वडेरा, करणवीर सिंह अरोरा, वरूण बगड़िया, सुरेंद्र सोबतीशामिल थे.
बसरिया के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला
गिद्दी(हजारीबाग). पुलवामा आतंकी हमला में शहीद हुए जवानों के सम्मान में बसरिया के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला. मौके पर विनोद किस्कू ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कैंडल मार्च में धनुलाल मांझी, राजेश मांझी, सुनील किस्कू, जवेदा मांझी, दीपक किस्कू, विनोद किस्कू, मनोज किस्कू, संजय किस्कू, रोहन किस्कू शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version