हर व्यक्ति अपने मत का प्रयोग करें : डीसी
मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता कैंप का आयोजन रामगढ़ : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामगढ़ महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने महिला महाविद्यालय की छात्राओं से कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है. […]
मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता कैंप का आयोजन
रामगढ़ : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामगढ़ महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने महिला महाविद्यालय की छात्राओं से कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है.
हर व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए भारत चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है. हम नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि हम अपने मत का प्रयोग जरूर करें. आसपास के लोगों के साथ -साथ अपने सगे -संबंधियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. उपायुक्त ने कहा कि नये मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग अपनी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए.
मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर महाविद्यालय की दो छात्राओं को इस अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना गया. चुनी गयी ब्रांड एंबेसडर अमृतसर जूली और शबनम कुमारी को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुलाब का फूल देकर इस अभियान में जोड़ा.