कृषि वैज्ञानिक पुष्पांजलि को मिला सम्मान

रामगढ़ : हैदराबाद के डीआरडीअो वैज्ञानिक नवनीत किशोर की पत्नी टायर मोड़ रामगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक पुष्पांजलि ने जल उत्पादकता और लाभ बढ़ाने वाले मैथर्ड की खोज की. इसके लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियर्स न्यू दिल्ली आइएसएइ से टीम अवार्ड 2018 से पुरस्कृत किया गया.... पुष्पांजलि रामगढ़ के अधिवक्ता विनोद कुमार श्रीवास्तव व प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 1:26 AM

रामगढ़ : हैदराबाद के डीआरडीअो वैज्ञानिक नवनीत किशोर की पत्नी टायर मोड़ रामगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक पुष्पांजलि ने जल उत्पादकता और लाभ बढ़ाने वाले मैथर्ड की खोज की. इसके लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियर्स न्यू दिल्ली आइएसएइ से टीम अवार्ड 2018 से पुरस्कृत किया गया.

पुष्पांजलि रामगढ़ के अधिवक्ता विनोद कुमार श्रीवास्तव व प्रो पुष्पा सिन्हा की पुत्री हैं. पुष्पांजलि की शिक्षा सिद्धार्थ स्कूल रामगढ़ से, बीएससी (कृषि) एनजी रंगाराव कृषि विश्वविद्यालय हैदराबाद से व एमएससी (कृषि) विधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय कोलकाता से हुई है.

मैथर्ड की खोज करनेवाली आइसीएआर-क्रीडा हैदराबाद के वैज्ञानिकों की ग्रुप टीम में डॉ के श्रीनिवास रेड्डी, डॉ वी मारुति, डॉ प्रभात कुमार पंकज, डॉ मनोरंजन कुमार और पुष्पांजलि थीं. सभी ने तेलंगाना के आदिवासी क्षेत्रों में तालाब प्राैद्योगिकी के माध्यम से जल उत्पादकता और लाभ बढ़ाने वाले मैथर्ड की खोज की थी. इसके लिए सभी को सम्मानित किया गया.