भुरकुंडा : भारतीय सेना द्वारा पुलवामा आतंकी घटना का बदला लेने के लिए की गयी कार्रवाई के बाद भुरकुंडा कोयलांचल में लोगों ने जश्न मनाया. क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी हुई. लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. हाथों में तिरंगा लेकर लोग सड़क पर निकले. दर्जनों इलाके से तिरंगे के साथ जुलूस निकला. इस दौरान लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे. लोगों ने कहा कि आतंक व पाकिस्तान के खिलाफ इस कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर हम दुश्मन को उसके घर में घुस कर मार सकते हैं.
कोयलांचल में मना जश्न, बंटी मिठाइयां
भुरकुंडा : भारतीय सेना द्वारा पुलवामा आतंकी घटना का बदला लेने के लिए की गयी कार्रवाई के बाद भुरकुंडा कोयलांचल में लोगों ने जश्न मनाया. क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी हुई. लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. हाथों में तिरंगा लेकर लोग सड़क पर निकले. दर्जनों इलाके से तिरंगे के साथ जुलूस निकला. […]
सेना ने शौर्य को दोहराया है: पंकज प्रसाद तिवारी –
रामगढ़. कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि देश के जांबाज सेना ने जिस प्रकार से पाकिस्तान पर वायु हमला किया है. वह हमारी वीरता की गाथा को नया आयाम दिया है. कहा कि सेना ने देश के शौर्य को दोहराया है. हमारी देश की सेना कभी भी किसी भी समय देश की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार का वार करने में सक्षम है. जिसे पाकिस्तान में वायु हमला कर दिखलाया है. कांग्रेस परिवार देश की जनता के साथ सेना की इस करवाई फक्र करती है. कांग्रेस देश की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए हमेशा सरकार और सेना के साथ खड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement