आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों को आरसीए का स्पष्टीकरण नोटिस

रामगढ़ : रामगढ़ जिमखाना क्लब में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. वार्ता में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी नियमावली को दिखाते हुए बताया कि रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में खेलने के लिए जो नियम जेएससीए ने बनाया है, उसकी धारा 2 {7} […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 12:32 AM

रामगढ़ : रामगढ़ जिमखाना क्लब में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. वार्ता में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी नियमावली को दिखाते हुए बताया कि रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में खेलने के लिए जो नियम जेएससीए ने बनाया है, उसकी धारा 2 {7} के अनुसार कोई भी खिलाड़ी जो झारखंड से बाहर रहता है, उसे खेलाने के लिए उसका कम से कम एक सेशन में उस जिला या राज्य के पंजीकृत जिला में खेलना अनिवार्य है. इसी संदर्भ में आरसीए ने वैसे खिलाड़ियों को जो कम से कम एक सेशन खेला हो, उसे ही टीम में जगह दिया गया है.

चाहे वह झारखंड या रामगढ़ के हो या बाहर के हो. गाैरतलब हो कि जो भी खिलाड़ी जिनका जहां का भी आधार रहा हो, उसे ही जेएससीए के वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड किया गया है. दिल्ली के आधार को उसी रूप में अपलोड किया गया है. उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं है. आरसीए अध्यक्ष ने एक खिलाड़ी सौरभ तिवारी के बारे में बताया कि उस पर बाहरी होने का दवा किया गया है. जबकि उसके समस्त पेपर में जिला हजारीबाग का पता दर्ज है.

बताया गया कि आरसीए पर गलत आरोप लगाने के लिए खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दो वर्षों तक जिला में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन खिलाड़ियों को अगले 10 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण आरसीए को देने को कहा है. कहा गया है कि क्यों न उन पर वैन लगाया जाये. स्पष्टीकरण नहीं मिलने की दशा में बैन स्वत: लागू हो जायेगा. बताया गया कि झूठे आरोप लगाने वाले खिलाड़ी अखबार, सोशल मीडिया एवं अन्य स्रोत के माध्यम से चिह्नित किये गये हैं.

बैन के लिए चिह्नित किये गये खिलाड़ियों में आदर्श मल्लिक, अमन सिंह, विजय कुमार, दीपक सिंह, राजीव कुमार, सुमित कुमार, मोहित गुप्ता, सोनू तिवारी, आशीष चौबे, मुमताज आलम, सुमित कुमार एवं अन्य खिलाड़ी शामिल हैं. प्रेस वार्ता में अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र साहू, सचिव अरुण कुमार राय, सेलेक्शन प्रभारी व सह सचिव वीरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सह कोच उपेंद्र प्रसाद सिंह, सदस्य परमदीप सिंह कालरा, जमुना प्रसाद, मोहम्मद रशीद, दिगंबर प्रसाद साह, आमंत्रित सदस्य सूरज प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version