बेरोजगारी दूर करने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम शुरू

रामगढ़ : छावनी फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को भारत सरकार के कौशल भारत व सशक्त भारत अभियान के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत सरकार के नागर विमानन राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने किया. रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के साथ -साथ आइटीआइ-डिप्लोमाधारी बेरोजगारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 12:33 AM

रामगढ़ : छावनी फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को भारत सरकार के कौशल भारत व सशक्त भारत अभियान के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत सरकार के नागर विमानन राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने किया.

रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के साथ -साथ आइटीआइ-डिप्लोमाधारी बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये. पावर, रिटेल, टेलीकॉम, बैंकिंग व फाइनेंस, आइटी, आइटीइएस, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ केयर में कार्य करने वाले औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों ने बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लिया. सफल अभ्यर्थियों को मेले में ही नियुक्ति पत्र सौंपा. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य से नेशनल स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम शुरू किया है.

राष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत देश के करोड़ों युवा खुद का रोजगार कर रहे हैं. पैसों की समस्या से जूझ रहे बेरोजगारों के लिए खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार ने मुद्रा लोन की व्यवस्था की है.

कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, रणंजय कुमार कुंटू , छोटन सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ संजय सिंह, वरुण सिंह, प्रवीण कुमार सोनू, नगर अध्यक्ष नीरज सिंह, सिद्धार्थ मेहता, बृजेश पाठक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version