गोला-चारू पथ पर दो वाहनों की टक्कर में 12 लोग घायल हुए

मगनपुर : गोला – चारू पथ स्थित सोंटय के समीप दो वाहनों की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गोला की ओर से कार (जेएच01डीजी-4169) रांची की ओर जा रही थी. इसी बीच ऑटो (जेएच01सीएस-5156) के साथ सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में कार पर सवार रांची निवासी अमोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 12:43 AM

मगनपुर : गोला – चारू पथ स्थित सोंटय के समीप दो वाहनों की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गोला की ओर से कार (जेएच01डीजी-4169) रांची की ओर जा रही थी. इसी बीच ऑटो (जेएच01सीएस-5156) के साथ सीधी टक्कर हो गयी.

इस घटना में कार पर सवार रांची निवासी अमोद कुमार यादव, सागर कुमार, पूना कुमार एवं ऑटो में सवार अजय कुमार महतो, वेलकम कुमार, शिवलाल महतो, जीवलाल महतो, मुक्ति देवी सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला लाया गया. शिवलाल महतो, जीवलाल महतो व मुक्ति देवी को रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि कार में सवार सभी युवक परीक्षा देकर वापस जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version