रजरप्पा : भू-राजस्व व कला पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. मंत्री श्री बाउरी ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा-अर्चना करने के पश्चात मंत्री श्री बाउरी प्रशासनिक भवन पहुंचे. उन्होंने रजरप्पा मंदिर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.
मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि रजरप्पा मंदिर क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हो रहा है. आने वाले दिनों में देश-दुनिया से श्रद्धालु व पर्यटक यहां पहुंचेंगे. मंदिर की विशेषता व महत्ता पूरे देश में विख्यात है. मां छिन्नमस्तिके के आशीर्वाद के साथ -साथ यहां की महत्ता जानने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचते हैं.
मंदिर क्षेत्र में अब भी कई विकास कार्य हो रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. श्रद्धालु एवं पर्यटकों को सारी सुविधाएं मिलेंगी. पुजारी लोकेश पंडा ने मंत्री को पूजा-अर्चना करायी. सुरक्षा व्यवस्था में रजरप्पा पुलिस मौजूद थी.