22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरलेन चौराहे पर ट्रक से टकरायी कार, मुंडन करा रांची लौट रहे एक ही घर के नौ की मौत

रामगढ़ : कुजू के पैंकी फोरलेन चौराहे पर ट्रक से टकरायी कार कुजू/रांची : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी के पैंकी चौक पर शनिवार सुबह करीब चार बजे कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई. दुर्घटना में कार के चालक और एक ही परिवार के नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. कार […]

रामगढ़ : कुजू के पैंकी फोरलेन चौराहे पर ट्रक से टकरायी कार

कुजू/रांची : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी के पैंकी चौक पर शनिवार सुबह करीब चार बजे कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई. दुर्घटना में कार के चालक और एक ही परिवार के नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. कार व ट्रक में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में लगा एयर बैग भी फट गया. मालूम हो कि आरा से नाती का मुंडन करा सत्यनारायण िसंह अपने पुत्र, दो बेटी व दो दामाद, दो नतिनी व नाती के साथ कार से हेसाग (रांची) लौट रहे थे.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान व अन्य ने तीन शवों को कार से बाहर निकाला. जबकि अन्य सात शवों को निकालने के लिए दो क्रेन मंगाये गये. चार घंटे की मशक्कत के बाद कार के भीतर दबे सात लोगों के शवों को बाहर निकाला जा सका. इनमें एनएचएआइ के स्वास्थ्यकर्मियों की अहम भूमिका रही. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शवों को रांची के हेसाग (हटिया) स्थित आवास लाया गया. पुलिस के अनुसार, सत्यनारायण सिंह मूलत: आरा के बिहियां के रहनेवाले थे.

उनके बड़े दामाद मंटू सिंह आर्मी में थे और वर्तमान में असम में वह पोस्टेड थे. आरा के बिहिया जोगियारा में मंटू सिंह के पुत्र रौनक के मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद पूरा परिवार कार से रांची लौट रहा था. इसी दौरान दुर्घटना हुई.

रेलवे से सेवानिवृत्त थे सत्यनारायण सिंह, दो बेटा करता था केयरटेकर का काम : मृतक सत्यनारायण सिंह रेलवे से सेवानिवृत्त होने के बाद हेसाग स्थित संत चार्ल्स स्कूल के पास रघुवंश सिंह के मकान में किराये पर रहते थे. उनके तीन पुत्र थे. इनमें एक अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना रेलवे डीआरएम सामुदायिक भवन में केयर टेकर था.

दूसरा भाई जितेंद्र कुमार तुपुदाना इन्सिलरी में काम करता है. जबकि तीसरा पुत्र रंजीत कुमार बड़े भाई अजीत कुमार सिंह के साथ ही केयर टेकर का काम करता है. मृतक अजीत कुमार सिंह कांग्रेस के वार्ड सचिव (हटिया प्रखंड वार्ड-53) थे. वह हटिया प्रखंड बूथ कमेटी के वरीय सदस्य भी थे.

जितेंद्र कुमार भी मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आरा गये थे. उन्हें भी साथ ही रांची लौटना था. लेकिन, उनका कार्यक्रम बदल गया और वह अपने परिवार के साथ ससुराल चले गये. वह दो-चार दिन बाद रांची लौटनेवाले थे. लेकिन क्या पता था कि फिर पूरे परिवार से मुलाकात नहीं हो पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें