चैनगड़ा में ब्रेक फेल होने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त

भदानीनगर : चैनगड़ा ओवरब्रिज पर अर्टिका कार (जेएच10बीसी- 8164) असंतुलित होकर मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. धनबाद निवासी कार चालक रोहित कुमार अपने साथी किसलय कुमार के साथ भुरकुंडा से रामगढ़ जा रहा था. इसी दौरान ब्रेक फेल होने के कारण कार दुर्घटना की शिकार हो गयी. बताया जाता है कि रोहित भुरकुंडा बिरसा चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 12:20 AM

भदानीनगर : चैनगड़ा ओवरब्रिज पर अर्टिका कार (जेएच10बीसी- 8164) असंतुलित होकर मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. धनबाद निवासी कार चालक रोहित कुमार अपने साथी किसलय कुमार के साथ भुरकुंडा से रामगढ़ जा रहा था. इसी दौरान ब्रेक फेल होने के कारण कार दुर्घटना की शिकार हो गयी.

बताया जाता है कि रोहित भुरकुंडा बिरसा चौक निवासी सूरज सोनी के यहां बारात में आया हुआ था. कार पलटने के बाद रोहित व किसलय वहां से भाग गये. कार धनबाद निवासी अजय सिन्हा की बतायी जाती है. भदानीनगर पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. दूसरी ओर, चिकोर निवासी रमेश कुशवाहा कुरसे चौक के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. बताया जाता है कि रमेश अपनी बाइक से पतरातू जा रहा था. दुर्घटना के बाद रोड एंबुलेंस से उसे भुरकुंडा अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची होप अस्पताल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version