रामगढ़: लेवी वसूलने आये पांच उग्रवादी पकड़े गये

रामगढ़ : लेवी वसूलने आये पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में उदय राम, परमेश्वर मुर्मू, कुंदा सिंह, बिरसा मुंडा, राम मुर्मू उर्फ हीरो शामिल है. इनके पास से दो देशी कट्टा, पांच गोली व तीन मोबाइल फोन बरामद कियेे गये हैं. उक्त जानकारी मंगलवार को एसपी निधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 12:33 AM

रामगढ़ : लेवी वसूलने आये पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में उदय राम, परमेश्वर मुर्मू, कुंदा सिंह, बिरसा मुंडा, राम मुर्मू उर्फ हीरो शामिल है. इनके पास से दो देशी कट्टा, पांच गोली व तीन मोबाइल फोन बरामद कियेे गये हैं. उक्त जानकारी मंगलवार को एसपी निधि द्विवेदी ने दी.

उन्होंने बताया कि 11 मार्च की शाम को सूचना मिली कि उखड़बेड़वा जंगल में लेवी लेने की नीयत से पीएलएफआइ के उग्रवादी जुटे हैं. इसके बाद टीम गठित कर छापामारी की गयी,जिसमें उक्त पांचों पकड़े गये. बताया कि पकड़े गये सभी उग्रवादी पीएलएफआइ के बाजीराम दस्ते के सदस्य थे.

इन उग्रवादियों ने स्वीकार किया कि वे लोग बाजीराम के साथ क्लासिक इंजीकॉम के बेस कैंप में वाहनों को जलाने की घटना में इन उग्रवादियों में उदय राम द्वारा भाड़ा का बोलेरो घटना को अंजाम देने के लिए उपलब्ध कराया जाता था. पकड़ा गया कुंदा सिंह पेटरवार थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वह बलात्कार के मामले में आरोपित है.

पुलिस दल में शामिल पुलिस कर्मी : उग्रवादियों को पकड़ने के गठित दल में पुलिस निरीक्षक केशव कुमार व कमलेश पासवान, रजरप्पा ओपी प्रभारी भरत पासवान, सअनि पूरण सिंह, सअनि सुरेश मल्लिक, पुलिस अरविंद कुमार, सुरेंद्र कुमार महतो, दिलीप कुमार वर्णवाल, गृहरक्षक सुमन कुमार ठाकुर व संतोष कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version