दुर्घटना में मौत के बाद मुआवजे को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम
शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया भुरकुंडा : मंगलवार की रात लगभग 10 बजे लबगा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में सोलिया निवासी युवक भोला करमाली की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. मौत के बाद ग्रामीणों ने भुरकुंडा-पतरातू फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. शव को सड़क पर रख कर […]
शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया
भुरकुंडा : मंगलवार की रात लगभग 10 बजे लबगा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में सोलिया निवासी युवक भोला करमाली की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. मौत के बाद ग्रामीणों ने भुरकुंडा-पतरातू फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. बताया गया कि भोला करमाली मारुति वैन (जेएच01बीटी-7965) से भुरकुंडा से पतरातू की ओर जा रहा था. इसी दौरान गिट्टी से लदे खड़े डंपर (जेएच02के-8829) में सीधी टक्कर मार दी.
मौके पर ही भोला की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने डंपर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस को दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. डंपर भदानीनगर क्षेत्र से गिट्टी लेकर एनटीपीसी के लिए निकला था. इधर, बुधवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण शव के साथ बासल थाना पहुंचे. दो लाख रुपये मुआवजा व अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे.
ट्रक मालिक राजेश कुमार की पहल पर वार्ता हुई. इसमें राजेश ने मुआवजे के रूप में 60 हजार रुपये परिजनों को दिया. परिजनों ने प्रखंड प्रशासन से पीएम आवास, पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन, राशन कार्ड व अन्य सुविधाएं देने की भी मांग की, जिस पर एसडीपीओ प्रकाशचंद्र महतो ने सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया. पेशे से चालक भोला अपने पीछे पत्नी सपना व चार साल का बेटा राजकुमार छोड़ गया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वार्ता में थाना प्रभारी नारायण यादव, ग्रामीणों की ओर से प्रदीप प्रसाद, सुरेंद्र करमाली, राजेश ठाकुर, छोटू करमाली, मंगल करमाली, श्यामलाल ठाकुर, कमल करमाली, देवेंद्र करमाली, पंचदेव करमाली, शंकर करमाली शामिल थे.