टीएसपीसी के नाम से फेंके गये पर्चे में लिखा नंबर छापर के नंदन का निकला

पतरातू : 28 फरवरी को पीटीपीएस डैम के सुंदरीकरण कार्य स्थल पर बाइक सवार दो युवकों ने हवाई फायरिंग कर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम से पर्चा फेंक कर दहशत फैला दी थी. पुलिस ने पर्चे में लिखे मोबाइल नंबर की जांच की गयी, तो नंबर रांची जिला के बुढ़मू थाना अंतर्गत छापर गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 12:53 AM

पतरातू : 28 फरवरी को पीटीपीएस डैम के सुंदरीकरण कार्य स्थल पर बाइक सवार दो युवकों ने हवाई फायरिंग कर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम से पर्चा फेंक कर दहशत फैला दी थी. पुलिस ने पर्चे में लिखे मोबाइल नंबर की जांच की गयी, तो नंबर रांची जिला के बुढ़मू थाना अंतर्गत छापर गांव निवासी नंदन कुमार का निकला.

पुलिस छापर से नंदन कुमार को हिरासत में लेकर थाने ले आयी आैर नंदन से पूछताछ की. पुलिस को नंदन ने बताया कि उसने उक्त नंबर के सीम को अपने दोस्तों को दिया था. पुलिस उसके दोस्तों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी की घटना के दौरान कार्य कर रही कंपनी को दिये गये पर्ची में अंकित मोबाइल नंबर नंदन कुमार के नाम से आवंटित है.

इसमें कई ठेकेदारों से बातचीत का प्रमाण भी पुलिस को मिला है. संभावना जाहिर की जा रही है कि नंदन कुमार समेत हिरासत में लिये गये युवक उग्रवादियों को सीम उपलब्ध कराते थे.

Next Article

Exit mobile version