पीटीपीएस से उत्पादन शून्य
तीन दिन पहले से इकाई हो गयी थी ठप पतरातू : पीटीपीएस से तीसरे दिन भी बिजली उत्पादन शून्य रहा. 30 जून को आंधी-पानी में आये बाहरी जर्क के कारण यहां की इकाई संख्या छह ठप हो गयी थी. बाद में प्रबंधन ने इकाई को लाइट अप किया. सूत्रों के अनुसार, बोर्ड प्रबंधन से मिले […]
तीन दिन पहले से इकाई हो गयी थी ठप
पतरातू : पीटीपीएस से तीसरे दिन भी बिजली उत्पादन शून्य रहा. 30 जून को आंधी-पानी में आये बाहरी जर्क के कारण यहां की इकाई संख्या छह ठप हो गयी थी. बाद में प्रबंधन ने इकाई को लाइट अप किया.
सूत्रों के अनुसार, बोर्ड प्रबंधन से मिले निर्देश के बाद इकाई को चालू नहीं कर स्टैंड बाई में रखा गया है. दूसरी ओर इकाई संख्या 10 को दुरुस्त करने का कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार, इकाई में ब्यॉलर का कार्य जारी है.