स्काउट एंड गाइड का टेस्टिंग कैंप लगा
रामगढ़ : छावनी क्षेत्र अंतर्गत स्थित केंद्रीय विद्यालय, रामगढ़ में स्काउट एंड गाइड राज्य पुरस्कार की तैयारी को लेकर विद्यालय परिसर में बुधवार को टेस्टिंग कैंप लगाया गया. कैंप के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर व केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कर्नल जीपीएस सिसोदिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों को स्काउट-गाइड का स्कार्फ लगा कर उनका स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि ने स्काउट एंड गाइड आंदोलन के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पॉवेल के चित्र के समक्ष दीप जला कर व माल्यार्पण कर समारोह का उदघाटन किया. विद्यालय की प्राचार्य वीणा तिर्की ने कहा कि कैंप में राज्य पुरस्कार प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों का चयन किया जायेगा. मुख्य अतिथि बिग्रेडियर जीपीएस सिसोदिया ने कार्यक्रम की प्रशंसा की.
छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वचन भी दिया. विद्यालय की छात्रओं ने राजस्थानी कलबेलिया नृत्य व शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर पीआरसी के सूबेदार मेजर बलवंत सिंह भी उपस्थित थे. जैनेंद्र कुमार शिशिर ने धन्यवाद ज्ञापन किया.