गेट माइनिंग इंजीनियरिंग की परीक्षा में आनंद देश में प्रथम

कुजू : कुजू कोलियरी न्यू कॉलोनी निवासी आनंद कुमार ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंग (गेट) की माइनिंग इंजीनियरिंग की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. अानंद की सफलता पर माता रिंटू देवी व पिता दिलीप कुमार हर्षित हैं. आनंद कुमार ने 2013 में डीएवी आरा से सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा पास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 1:29 AM

कुजू : कुजू कोलियरी न्यू कॉलोनी निवासी आनंद कुमार ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंग (गेट) की माइनिंग इंजीनियरिंग की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. अानंद की सफलता पर माता रिंटू देवी व पिता दिलीप कुमार हर्षित हैं. आनंद कुमार ने 2013 में डीएवी आरा से सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा पास की थी. 12वीं की पढ़ाई डीपीएस, रांची से की. वर्तमान में खड़गपुर आइआइटी के छात्र हैं.

आनंद कुमार के बड़े भाई आशीष कुमार फिलहाल हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने भी आइएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) धनबाद से इंजीनियरिंग की थी. दोनों मेधावी छात्रों के पिता दिलीप कुमार कुजू कोलियरी में फोरमैन हैं. आनंद कुमार मुख्यत: नालंदा के लोधीपुर गांव के रहने वाले हैं.
आनंद ने दूरभाष पर बताया कि खनन अभियंता में उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश सेवा करना लक्ष्य है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई, डीएवी आरा के प्राचार्य आरके राय सहित डीपीएस रांची के सभी शिक्षकों के अलावा आइआइटी खड़गपुर के प्रो देवाशीष देव को दिया है.

Next Article

Exit mobile version