व्यवस्था को देख बीडीओ व सीओ को लगायी फटकार

वेतन निकासी पर रोक लगाने की दी चेतावनी एसपी ने दुलमी के बूथों का लिया जायजा गोला : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी व एसपी निधि द्विवेदी ने शनिवार को गोला प्रखंड क्षेत्र के बरलंगा कलस्टर व डीमरा का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त एसपी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरलंगा पहुंची. यहां पोस्टर देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 12:43 AM

वेतन निकासी पर रोक लगाने की दी चेतावनी

एसपी ने दुलमी के बूथों का लिया जायजा
गोला : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी व एसपी निधि द्विवेदी ने शनिवार को गोला प्रखंड क्षेत्र के बरलंगा कलस्टर व डीमरा का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त एसपी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरलंगा पहुंची. यहां पोस्टर देख कर भड़क गयीं और इसे अविलंब हटाने का निर्देश दिया. इस पर उपायुक्त ने बीडीओ व सीओ को फटकार लगायी. एसपी ने बरलंगा थाना प्रभारी को भी फटकार लगायी.
डीसी व एसपी स्कूल परिसर के अंदर कहीं पर भी मतदाताओं को जागरूक करने करने के लिए पोस्टर नहीं मिलने पर नाखुश नजर आयीं. दोनों ने शौचालय का भी निरीक्षण किया. यहां गंदगी का अंबार था. बिजली की भी समुचित व्यवस्था नहीं थी. इस पर भी स्थानीय अधिकारियों पर गुस्सा फूटा. शौचालय व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
डीसी ने बीडीओ व सीओ से स्पष्टीकरण के साथ-साथ अगले आदेश तक वेतन निकासी पर रोक लगाने की चेतावनी दी. इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीमरा कलस्टर का निरीक्षण किया गया. यहां बूथ में पेयजल, लाइट का प्रबंध व वृद्धों को बूथों तक पहुंचने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. प्रधानाध्यापिका द्वारा फंड की कमी बताने पर पंचायत फंड की राशि से इसे दुरुस्त कराने को कहा गया.
अधिकारियों ने कहा कि लगता है कि स्थानीय अधिकारियों ने कलस्टर का निरीक्षण नहीं किया है. एक सप्ताह में सभी कलस्टर व बूथ ों का निरीक्षण कर सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया. मौके पर एलआरडीसी गोरांग महतो, एसडीपीओ राधाप्रेम किशोर, बीडीओ कुलदीप कुमार, सीओ दीपक कुमार दुबे, थाना प्रभारी कमता प्रसाद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version