Lok Sabha Election 2019 : गिरिडीह से एनडीए उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी बोले, विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे और जीतेंगे

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार रजरप्पा : सुदेश महतो की ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला की तर्ज पर ही गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का विकास करेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 5:45 PM

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार

रजरप्पा : सुदेश महतो की ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला की तर्ज पर ही गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का विकास करेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि गिरीडीह संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को धरातल पर उतारेंगे. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का जो नारा दिया था, उसे धरातल पर उतारा जायेगा. उन्होंने कहा कि कई बार एनडीए के उम्मीदवार यहां से जीते हैं. आजसू बेहद मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू के समर्थकों के अलावा उन्हें अन्य दलों के लोगों का भी समर्थन मिलेगा.

श्री चौधरी ने कहा कि यहां एनडीए काफी मजबूत स्थिति में है. दूसरे दल के उम्मीदवारों की अब तक घोषणा नहीं हो पायी है. अगर घोषणा होती भी है, तो एनडीए को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनमानस के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. इसका भी लाभ गिरिडीह में मुझे मिलेगा.

पहली बार लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव

चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक चुने गये हैं. वे झारखंड सरकार में मंत्री भी बने. पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इससे रामगढ़ जिला के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा है कि एनडीए का उम्मीदवार बनना आजसू के लिए बड़ी उपलब्धि है. रामगढ़ के बाद अब गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में भी विकास की गंगा बहेगी.

पार्षद गोपाल चौधरी व पवन कुमार शर्मा ने कहा कि श्री चौधरी के उल्लेखनीय कार्य के कारण यह सफलता मिली है. गिरिडीह की जनता भी इन्हें सर-आंखों पर बिठायेगी. विधायक प्रतिनिधि अमृतलाल मुंडा ने कहा कि विकास पुरुष चंद्रप्रकाश चौधरी की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य दलों के प्रति झुकाव रखने वाले गिरिडीह के मतदाता भी उनके पक्ष में वोट करेंगे.

Next Article

Exit mobile version