माइल चटनिया जंगल से 22 टन कोयला जब्त
मांडू : मांडू पुलिस व वन विभाग ने सोमवार को छापामारी अभियान चला कर थाना क्षेत्र के बीस माइल चटनिया जंगल से करीब 22 टन अवैध स्टीम कोयला जब्त किया. जब्त स्टीम कोयला को जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर में लोड कर वन विभाग परिसर में लाया गया. जानकारी के अनुसार, कोयला तस्करों ने चटनिया जंगल […]
मांडू : मांडू पुलिस व वन विभाग ने सोमवार को छापामारी अभियान चला कर थाना क्षेत्र के बीस माइल चटनिया जंगल से करीब 22 टन अवैध स्टीम कोयला जब्त किया. जब्त स्टीम कोयला को जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर में लोड कर वन विभाग परिसर में लाया गया. जानकारी के अनुसार, कोयला तस्करों ने चटनिया जंगल में अवैध कोयला कारोबार को लेकर कोयले का भंडारण किया था.
मांडू पुलिस व वन विभाग को इसकी भनक लगते ही टीम गठित कर सोमवार को अहले सुबह छापामारी की. यहां करीब 22 टन अवैध स्टीम कोयला को जब्त किया गया. थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध कोयला का कारोबार नहीं चलने दिया जायेगा. वन विभाग के फॉरेस्टर गणेश राम ने बताया जब्त कोयला को वन क्षेत्र परिसर में रखा गया है.
कोयला चोरों पर मामला दर्ज किया गया है. इधर, मांडू पुलिस व वन विभाग की कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप है. अभियान में पुअनि गौरी शंकर यादव, शिवशंकर जमादार, सअनि एसएन यादव, नूतन, आशीष व वनरक्षी मौजूद थे.