ऑटो पलटा, होटल मालिक की मौत
चितरपुर/गोला : रामगढ़ – बोकारो मार्ग स्थित नकटीगढ़ा के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी आैर कुछ लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि सोमवार रात लगभग 9:20 बजे चितरपुर निवासी प्रदीप साव उर्फ मालदा, सुमन पोद्दार, गोपाल साव सहित कई लोग गोला से एक ऑटो से चितरपुर लौट रहे […]
चितरपुर/गोला : रामगढ़ – बोकारो मार्ग स्थित नकटीगढ़ा के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी आैर कुछ लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि सोमवार रात लगभग 9:20 बजे चितरपुर निवासी प्रदीप साव उर्फ मालदा, सुमन पोद्दार, गोपाल साव सहित कई लोग गोला से एक ऑटो से चितरपुर लौट रहे थे.
इसी बीच यहां मारुति वैन के साथ टक्कर होने से ऑटो पलट गयी. इसमें प्रदीप साव उर्फ मालदा लगभग (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इनकी माैत हो गयी. ऑटो में सवार सुमन पोद्दार, गोपाल साव सहित कई लोगों को भी चोट लगी है. सभी का इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि प्रदीप साव चितरपुर निवासी सह बालाजी इंजीकोम के प्रोपराइटर अतुल चंद्र पोद्दार के बड़े भाई थे. चितरपुर बस स्टैंड में स्थित वह होटल संचालक भी थे. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.