12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब की जयंती मनी

बरकाकाना : सीसीएल कॉलोनी नयानगर बरकाकाना स्थित अांबेडकर चौक में रविवार को बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 128वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अांबेडकर जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत राम ने की. बतौर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद गीता देवी उपस्थित थी. इस दौरान अांबेडकर चौक पर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा के […]

बरकाकाना : सीसीएल कॉलोनी नयानगर बरकाकाना स्थित अांबेडकर चौक में रविवार को बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 128वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अांबेडकर जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत राम ने की. बतौर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद गीता देवी उपस्थित थी. इस दौरान अांबेडकर चौक पर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

इसके बाद प्रतिमा को माला पहनाकर व पुष्प अर्पित किया गया. मोर्चा अध्यक्ष श्री राम ने बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करने व शिक्षित बनने, संगठित रहने, संघर्ष करने के मूलमंत्र को अपनाने की बात कही. वार्ड पार्षद ने सभी से बाबा साहेब के बताये गये मार्ग पर चलने की बात कही. इसके अलावा मां बनजारी आइटीआई संस्थान में भी संस्था निदेशक द्वारा बाबा साहेब के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

घटूवा बस्ती स्थित रविदास टोला में भी बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी. जहां मुख्य अतिथि पंचदेव करमाली, वार्ड पार्षद गीता देवी के नेतृत्व में बाबा साहेब के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर प्रदीप राम, शंकर मिस्त्री, शंकर कालिंदी, चंदन बेदिया, अमरनाथ कुमार, शंभू कुमार, रामवीर राम, विक्रम राम, रिक्की कुमार, विजय राम, लखन, रामअवतार राम, मुन्ना राम, विजय गोस्वामी, सोनू कुमार, बरकेश नायक, उपेंद्र प्रजापति, संदीप, दीलीप, सोनू, पांडे बेदिया, बिरजू बेदिया, श्संकर रवदास, तारकेश्वर राम, बबलू राम, प्रफल्ल राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel