निजी स्वार्थ के कारण जेपी पटेल ने पार्टी से बगावत की : फागू
कुजू : झामुमो ने कुजू चौक स्थित एमआर कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कहा कि 27 अप्रैल को एमआर कॉम्प्लेक्स कुजू में झामुमो ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक रखी है. इसमें पूरे मांडू विधानसभा क्षेत्र से प्रखंड समिति के पदधारी व पंचायत अध्यक्ष, सचिव, हजारीबाग, […]
कुजू : झामुमो ने कुजू चौक स्थित एमआर कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कहा कि 27 अप्रैल को एमआर कॉम्प्लेक्स कुजू में झामुमो ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक रखी है. इसमें पूरे मांडू विधानसभा क्षेत्र से प्रखंड समिति के पदधारी व पंचायत अध्यक्ष, सचिव, हजारीबाग, रामगढ़ जिला समिति के पदधारी एवं केंद्रीय पदधारी सदस्य सहित 600 प्रतिनिधि शामिल होंगे. उन्होंने मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को पार्टी सुप्रीमो से निष्कासित करने की मांग की. महागठबंधन के हजारीबाग प्रत्याशी गोपाल साहू की जीत पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि जेपी पटेल का कहना है कि झामुमो में टिकट बिकता है, लेकिन यह आरोप बेबुनियाद है. स्व टेकलाल महतो के निधन के बाद मांडू से टिकट का पहला दावेदार उनके बड़े भाई राम प्रकाश भाई पटेल का बनता था. उनकी मां के कहने पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने जयप्रकाश भाई पटेल को टिकट दिया था. हेमंत सोरेन ने राज्य में मंत्री बनाया था. अति महत्वाकांक्षी एवं नीजि स्वार्थ के कारण जेपी पटेल ने पार्टी से बगावत किया है.
जनता उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने जेपी पटेल को विधानसभा की सदस्यता एवं पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही. इधर, रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महागठबंधन के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी गोपाल साहू को समर्थन देने को कहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजकुमार महतो, मधु साव, बालेश्वर महतो, संतोष कुमार, सैनाथ गंझू, रंजीत बेसरा, सुधीर कुमार सिंह, तेजनाथ महतो तेजू, शकील खान, राजेंद्र नारायण, सुनील शर्मा मौजूद थे.
