बरकाकाना (रामगढ़) : हजारीबाग से आयी एसीबी की टीम ने बुधवार को बरकाकाना ओपी में पदस्थापित एएसआइ अर्जुन ठाकुर को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. शिकायतकर्ता संजोग कुमार को केस में मदद करने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी.
बताया गया कि रामगढ़ महिला थाना में कांड संख्या 6/19 व उससे संबंधित मामले में गवाहों की गवाही दिलवाने और मामले में मदद करने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी गयी थी. इसके बाद एसीबी हजारीबाग की टीम द्वारा पांच हजार रिश्वत के साथ उनकी सीसीएल कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. टीम का नेतृत्व डीएसपी विजय शंकर सिंह कर रहे थे.