डीएवी की छात्रा कोमल जिले में अव्वल
रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा सातवीं की छात्रा कोमल कुमारी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में रामगढ़ जिले में अव्वल रही. छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य एचके झा ने मेडल, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से बच्चों के मन – मस्तिष्क में देश की संस्कृति एवं […]
रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा सातवीं की छात्रा कोमल कुमारी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में रामगढ़ जिले में अव्वल रही. छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य एचके झा ने मेडल, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से बच्चों के मन – मस्तिष्क में देश की संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों के प्रति भावना जगती है.
उन्होंने बच्चों को इस तरह की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. गाैरतलब हो कि यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष विद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित की जाती है. इस वर्ष परीक्षा में पांचवीं कक्षा से आठवीं कक्षा तक 205 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें डीएवी रजरप्पा की सातवीं की छात्रा कोमल को पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर रजरप्पा गायत्री परिवार के रामवृक्ष पांडेय सहित कई शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










