541 चुनाव कर्मियों को मिलेंगे 90 लाख

रजरप्पा : लोकसभा चुनाव को लेकर सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के लगभग 541 कामगारों को चुनाव ड्यूटी में भेजा जायेगा. इस बाबत चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कर्मियों को अग्रिम राशि देने की मांग को लेकर सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:02 AM

रजरप्पा : लोकसभा चुनाव को लेकर सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के लगभग 541 कामगारों को चुनाव ड्यूटी में भेजा जायेगा. इस बाबत चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कर्मियों को अग्रिम राशि देने की मांग को लेकर सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हुई.

बैठक में विभिन्न ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसमें चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कामगारों को पिपरवार की तर्ज पर चुनाव कर्मियों को 16 हजार पांच सौ रुपये देने की मांग की गयी. इस पर महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि इसके लिए टीए, डीए फॉर्म भर कर देना पड़ेगा. इस पर समिति के लोगों ने कहा कि जिस तरह उस क्षेत्र के लोग फॉर्म भर कर देंगे, उसी तरह यहां से भी दिया जायेगा.

तत्पश्चात प्रबंधन द्वारा यह राशि एडवांस के तौर पर देने के लिए सहमति जतायी गयी. मौके पर रमेश विश्वकर्मा, राजेंद्र नाथ चौधरी, अख्तर आजाद, अनिल प्रसाद वर्मा, रवींद्र प्रसाद वर्मा, अमन कुमार, डी एन चौधरी, मनीष पांडेय, चंदेश्वर सिंह, सुखसागर सिंह, करमा मांझी, सोहन मांझी, चरितर राम शामिल थे.

प्रबंधन के अनुसार रजरप्पा से लगभग 541 कामगारों को लोकसभा चुनाव के लिए भेजा जायेगा. चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कामगारों के खाते में 16 हजार पांच सौ रुपये कर भेजा जायेगा. इसमें सीसीएल द्वारा लगभग 90 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा. गौरतलब हो कि चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कर्मी रजरप्पा से चार मई को रवाना होंगे. सभी कर्मी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version