आस्क आइआइटीयंस को वेस्ट कैरियर इंस्टीटय़ूट का अवार्ड
रामगढ़ : एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स (एसोचैम) द्वारा आयोजित नेशनल एजुकेशन समिट एंड एक्सीलेंस अवार्ड 2014 में आस्क आइआइटीयंस संस्थान को बेस्ट कैरियर इंस्टीटय़ूट के अवार्ड से सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन आठ जुलाई को एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स (एसोचेम) द्वारा रांची के होटल बीएनआर में किया गया था. आस्क आइआइटीयंस की ओर से […]
रामगढ़ : एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स (एसोचैम) द्वारा आयोजित नेशनल एजुकेशन समिट एंड एक्सीलेंस अवार्ड 2014 में आस्क आइआइटीयंस संस्थान को बेस्ट कैरियर इंस्टीटय़ूट के अवार्ड से सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन आठ जुलाई को एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स (एसोचेम) द्वारा रांची के होटल बीएनआर में किया गया था. आस्क आइआइटीयंस की ओर से कंपनी के फाउंडर निदेशक निशांत सिन्हा व आदित्य सिंघल ने अवार्ड ग्रहण किया.
अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विशिष्ट अतिथि राज्य की मानव संसाधन मंत्री गीता श्री उरांव थीं. अवार्ड देने के बाद एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने संस्थान के निदेशक मंडल को शुभकामना दी. श्री रावत ने कहा कि भारत में शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है. दूर-दराज के बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित मार्गदर्शन देकर आस्क आइआइटीयंस अच्छा कार्य कर रहा है. मौके पर एसोचैम के रीजनल डायरेक्टर इकबाल सिद्दिकी, आस्क आइआइटीयंस के सुब्रत सागर, दिव्य प्रकाश, निर्मल सिन्हा आदि उपस्थित थे.