रामगढ़ : रामगढ़ के एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने गुरुवार को रामगढ़ के बैंकों का जायजा लिया. श्री प्रसाद ने शहर के मुख्य एसबीआइ व मरार स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की सुरक्षा की जानकारी ली.
एसबीआइ के वरीय शाखा प्रबंधक गणोश प्रसाद से बैंक सेवा के दौरान दी जा रही सुरक्षा संबंधी जानकारी ली. इस दौरान कई कमियों को भी चिह्न्त किया गया. एसपी मरार स्थित आइओबी शाखा भी गये. वहां बैंक के वरीय प्रबंधक शहबाज अहमद से सुरक्षा की जानकारी ली.