ट्रक व कार में टक्कर
केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बंजी अयोध्या होटल मोड़ के पास शुक्रवार को स्लरी लोड ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी. इससे कार का अगला हिस्सा क्षति हो गया. कार में सवार लोग बाल- बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक, ट्रक (बीआर 21 जीए 4101) टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन से […]
केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बंजी अयोध्या होटल मोड़ के पास शुक्रवार को स्लरी लोड ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी. इससे कार का अगला हिस्सा क्षति हो गया. कार में सवार लोग बाल- बाल बच गये.
जानकारी के मुताबिक, ट्रक (बीआर 21 जीए 4101) टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन से स्लरी कोयला लेकर बिहारशरीफ जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही कार (यूपी 53 सीएन 1994) को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में कार चालक टिंकू कुमार बच गये. स्थानीय लोगों ने हर्जाना लेने के बाद ट्रक को छोड़ा.