केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की फिसली जुबान, अंतरराष्ट्रीय आतंकी को मसूद अजहर को ”जी” कहा
दुलमी (रामगढ़) : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सह हजारीबाग के एनडीए प्रत्याशी जयंत सिन्हा की जुबान रामगढ़ जिले के दुलमी के एक सभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए फिसल गयी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कह कर संबोधित किया. श्री सिन्हा दुलमी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इसके […]
दुलमी (रामगढ़) : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सह हजारीबाग के एनडीए प्रत्याशी जयंत सिन्हा की जुबान रामगढ़ जिले के दुलमी के एक सभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए फिसल गयी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कह कर संबोधित किया. श्री सिन्हा दुलमी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इसके बाद वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
इस बीच उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि देश की सुरक्षा का बिंदू है और यहां भी जो हमलोगों ने काम किया है वह बहुत ही सफल रहा है. अभी मसूद अजहर जी को ग्लोबल आतंवादी यूएनए में घोषित किया गया है. ये सब काम यूपीए के समय कभी हो ही नहीं पाया है.
देश की मान, सम्मान व प्रतिष्ठा डूब चुकी थी. क्योंकि वहां वंशवाद और दलाली चलता था. जयंत के इस बयान के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है. विपक्ष को जयंत सिन्हा पर निशाना साधने के लिए एक मशाला मिल गया है.