हाथी के आने से दहशत
केदला : मांडू प्रखंड अंतर्गत लइयो उत्तरी पंचायत की गोसी बस्ती स्थित जंगल में शुक्रवार की रात हाथी के आने से लोगों में दहशत उत्पन्न हो गया. गोसी के लोगों ने बताया कि एक बूढ़ा हाथी भटक कर यहां आ गया है. उसने रात में मांझी बस्ती की कई फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथी […]
केदला : मांडू प्रखंड अंतर्गत लइयो उत्तरी पंचायत की गोसी बस्ती स्थित जंगल में शुक्रवार की रात हाथी के आने से लोगों में दहशत उत्पन्न हो गया. गोसी के लोगों ने बताया कि एक बूढ़ा हाथी भटक कर यहां आ गया है. उसने रात में मांझी बस्ती की कई फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथी की चपेट में आने से कई लोग बाल- बाल बच गये. ग्रामीणों ने उसे वहां से खदेड़ा. वह गोसी जंगल में जमा हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को भगाने आैर क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने की मांग की है.