ट्रक की चपेट में आकर घायल
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ फोरलेन सड़क पर शनिवार को ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. कुजू पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पन्नालाल सिंह साकी पाली भुरकुंडा निवासी अपने फुफेरे भाई प्रेम सिंह शांतिनगर केबीगेट निवासी […]
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ फोरलेन सड़क पर शनिवार को ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. कुजू पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पन्नालाल सिंह साकी पाली भुरकुंडा निवासी अपने फुफेरे भाई प्रेम सिंह शांतिनगर केबीगेट निवासी के साथ भुरकुंडा से कुजू आ रहे थे.
इसी दौरान वह नयामोड़ चौराहे पर बाइक को खड़ा कर लघु शंका करने के लिए सड़क पार चला गया. वापस आने के क्रम में हजारीबाग की ओर जा रहे ट्रक (जेएच10वाइ-4737) ने अपनी चपेट में ले लिया. ओपी पुअनि दुर्गा शंकर मंडल ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. ट्रक जब्त कर ओपी ले आये.