धमकी भरा पोस्टर चिपकाया
भुरकुंडा : नेतुआ गांव निवासी सुलेंद्र मुंडा के घर पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर में उस व्यक्ति ने 2002 में छह लोगों ने पिता की हत्या कर देने की बात कही है. लिखा है कि इसी हत्या का बदला लेने के लिए उसने कुछ महीने पूर्व सुलेंद्र मुंडा नामक एक […]
भुरकुंडा : नेतुआ गांव निवासी सुलेंद्र मुंडा के घर पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर में उस व्यक्ति ने 2002 में छह लोगों ने पिता की हत्या कर देने की बात कही है. लिखा है कि इसी हत्या का बदला लेने के लिए उसने कुछ महीने पूर्व सुलेंद्र मुंडा नामक एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था. नाम की एकरूपता के कारण हमला सुलेंद्र मुंडा नामक दूसरे व्यक्ति पर हो गया था, जो इलाजरत है. बासल पुलिस पोस्टर को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.