वेस्ट बोकारो : 53.14 प्रतिशत मतदान

राजेंद्र नगर में 37.21 % घाटोटांड़ : हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन क्षेत्र में शांतिपूर्वक 53.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से ही क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता मतदान के लिए कतारबद्ध होकर खड़े हो गये. कुछ बूथों को छोड़ कर प्राय: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 12:53 AM

राजेंद्र नगर में 37.21 %

घाटोटांड़ : हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन क्षेत्र में शांतिपूर्वक 53.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से ही क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता मतदान के लिए कतारबद्ध होकर खड़े हो गये. कुछ बूथों को छोड़ कर प्राय: सभी बूथों पर निर्धारित समय से मतदान का कार्य आरंभ हो गया.
यहां झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. इस क्षेत्र के दुन्नी गांव के बूथ 165 पर सर्वाधिक 81.57 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां सुबह से ही ग्रामीण महिला व पुरुष कतारबद्ध होकर पूरे उत्साह के साथ मतदान किया.
बारूघुटू पश्चिमी पंचायत के राजीवनगर स्थित श्रमिक विद्या निकेतन हाई स्कूल बूथ संख्या 143 पर सबसे कम 34 प्रतिशत ही मतदान हुआ. बारूघुटू मध्य पंचायत में कुल 55.83 प्रतिशत मतदान हुआ .यहां बूथ 144 में 784 में से 472,145 में 345 में से 205,146 में 657 में से 379,147 में 681 में से 405, 148 में 757 में से 358,149 में 450 में से 181,150 में 682 में से 430, 151 में 397 में से 224 मत पड़े.
बारूघुटू पूर्वी में 52.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां बूथ 152 में 785 में से 421,153 में 501 में से 263,154 में 1020 में से 537,155 में 868 में से 520,156 में 1014 में से 493,157 में 454 में से 189,158 में 636 में से 329 मतदाओं ने मतदान किया .बारूघुटू पश्चिमी पंचायत में 46 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां बूथ संख्या 138 में 630 में से 335,139 में 544 में से 299,140 में 618 में से 289,141 में 482 में से 183, 142 में 619 में से 270,143 में 444 में से 151 मतदाताओं ने मतदान किया.
बारूघुटू उत्तरी पंचायत के बंजी में 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां बूथ संख्या 128 में 714 में से 542,129 में 366में से 290,134 में 570 में से 363,135 में 520 में से 318 मतदान हुआ. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के राजेंद्र नगर कॉलोनी में 37.21 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां बूथ संख्या 170 में 835 में से 322, 171 में 929 में से 334,172 में 813 में से 303 मत पड़े.

Next Article

Exit mobile version