7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालों की ढुलाई में तेजी लायें : महाप्रबंधक

बरकाकाना : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने गुरुवार को बरकाकाना का दौरा किया. दौरे के क्रम में उनके साथ धनबाद के डीआरएम एके मिश्रा, एडीआरएम एससी चौधरी, धनबाद के सीनियर डीओएम पंकज कुमार, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, डीएससी विवेकानंद नारायण सहित कई विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल थे. महाप्रबंधक ने कंट्रोल कार्यालय […]

बरकाकाना : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने गुरुवार को बरकाकाना का दौरा किया. दौरे के क्रम में उनके साथ धनबाद के डीआरएम एके मिश्रा, एडीआरएम एससी चौधरी, धनबाद के सीनियर डीओएम पंकज कुमार, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, डीएससी विवेकानंद नारायण सहित कई विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल थे.

महाप्रबंधक ने कंट्रोल कार्यालय से निरीक्षण किया. यहां निरीक्षण दल ने ऊपर बोर्ड, लोअर बोर्ड, कंट्रोल, एडीआरएम, डीटीएम, एटीएम, डीएसटीइ कार्यालय की जांच की. रेल अधिकारियों व कर्मियों को ससमय व सुरक्षा के साथ रेल परिचालन कराने, कार्यों को सजगतापूर्ण पूरा करने, कोताही नहीं बरतने से संबंधित अवाश्यक दिशा-निर्देश दिया. माल ढुलाई में तेजी लाने की बात कही. कंट्रोल कार्यालय के निरीक्षण के बाद जांच दल ने बरकाकाना स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया.
यहां दल ने पार्किंग एरिया, नवनिर्मित भवन, तीनों वेटिंग हॉल, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, कंट्रोल पैनल, रिफ्रेशमेंट रूम, कैंटीन, प्लेटफॉर्म, नवनिर्मित ओवरब्रिज की जांच की. इस दौरान जांच दल ने बरकाकाना स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया आैर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अावश्यक दिशा-निर्देश देते हुए काम को समय के साथ पूरा करने की बात कही. महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने रेल यात्रियों की सुविधा व उनकी सुरक्षा में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया.
मौके पर सीनियर डीइएन (को-अॉर्डिनेशन) बीके सिंह, बरकाकाना डीटीएम अंजय तिवारी, एटीएम केशव आनंद, सीनियर डीएमइ एच भट्ट, सीनियर डीएसटीइ अजीत कुमार, सीनियर डीइइ दिनेश शाह, डीइइ (ऑपरेशन) हरिशंकर प्रसाद, डीइएन थ्री विकेश कुमार, एएससी देवांश शुक्ल, आशुतोष चौरसिया, वीएन उपाध्याय, आइओडब्ल्यू विनय कुमार, रामाशीष यादव, एके जायसवाल, विजय सहाय, पीके गांगुली उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें