हाथियों ने एक बाइक व कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त

गोला : गोला वन प्रक्षेत्र के डीमरा गांव में शुक्रवार की देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान आधा दर्जन मकान सहित एक बाइक व चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही मकान में रखे धान, चावल व आलू को भी चट कर गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को देकर हाथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2019 1:29 AM

गोला : गोला वन प्रक्षेत्र के डीमरा गांव में शुक्रवार की देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान आधा दर्जन मकान सहित एक बाइक व चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही मकान में रखे धान, चावल व आलू को भी चट कर गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को देकर हाथियों से सुरक्षा व मुआवजा की मांग की है.

ग्रामीणों ने बताया कि दो हाथी देर रात गांव में आ धमके और हरखू महतो, भोला महतो, नटवर महतो, रवि महतो के खपरैल मकान तोड़ दिया और अंदर रखे धान, चावल, आलू, प्याज को चट कर गये. जबकि पलानी देवी के चहार दीवारी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. वहीं भोला महतो के मकान में रखे बाइक को भी कुचल दिया. गांव में हाथियों के पहुंचने से गांव में दहशत है. लोग शाम ढलने के बाद घर से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो ने गांव पहुंचकर लोगों से हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही डीएफओ व रेंजर को सूचना देकर ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने के साथ सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने बताया कि गांव स्वर्ण रेखा नदी के किनारे बसा हुआ है. जिस कारण आये दिन हाथियों को झुंड गांव से होकर गुजरते रहते हैं. जिससे ग्रामीणों को फसल, मकान व जानमाल नुकसान का डर बना हुआ रहता है.

Next Article

Exit mobile version