गोला में दिनभर में हर घंटे होता है रोड जाम

गोला/मगनपुर : गोला के डीवीसी चौक के सड़क जाम से लोग आजीज आ चुके है. यहां प्रतिदिन हर घंटा जाम लगती है. सड़क जाम लगने से यहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. भीषण गर्मी में वाहनों पर बैठे लोग तड़पने लगते है. वहीं आस – पास के लोगों के लिए भी सड़क पार करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 1:17 AM

गोला/मगनपुर : गोला के डीवीसी चौक के सड़क जाम से लोग आजीज आ चुके है. यहां प्रतिदिन हर घंटा जाम लगती है. सड़क जाम लगने से यहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. भीषण गर्मी में वाहनों पर बैठे लोग तड़पने लगते है. वहीं आस – पास के लोगों के लिए भी सड़क पार करना मुश्किल हो जाता है. उधर डीवीसी स्थित डेली मार्केट में सब्जी खरीद बिक्री करने वाले किसान व व्यापारी घंटों परेशान रहते है. बाजार तक सब्जी पहुंचाने में इन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

जानकारी के अनुसार इस मार्ग के डीवीसी चौक होते हुए प्रतिदिन रामगढ़-बोकारो, रामगढ़-मुरी व गोला-चारु पथ से एक साथ हजारों वाहन गुजरते है. यहां पर गोल चक्कर नहीं होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बन जाती है. गोला थाना द्वारा यहां यातायात व्यवस्था को लेकर दो-तीन पुलिसकर्मी को नियुक्त किया गया है.

लेकिन यह व्यवस्था भी बेकार साबित हो रहा है. जैसे ही एक वाहन दूसरे रुट के लिए जाना चाहती है, वैसे ही देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.

जाम होने का कारण : सड़क के किनारे दोनों ओर एक फीट ऊंची नाली बना दी गयी है. जिस कारण दो पहिये व छोटे वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते है. इससे भी यहां रास्ता संकुचित हो जाता है. जिस कारण हमेशा यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. वाहनों के लिए यहां कोई पड़ाव भी नहीं है. लोकल वाहन सड़क पर ही खड़ा कर यात्रियों को बिठाते हैं.

Next Article

Exit mobile version