डेंगू की रोकथाम को लेकर फाैगिंग अभियान

रामगढ़ : राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर 16 मई को आइएमए रामगढ़, जिला स्वास्थ्य समिति रामगढ़ व रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में नया बस पड़ाव रामगढ़ स्थित छावनी अस्पताल रामगढ़ से डेंगू पर रोकथाम के लिए फाैगिंग अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान की शुरुआत रामगढ़ सीएस डॉ नीलम चौधरी, डीटीओ डॉ केएन प्रसाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 12:50 AM

रामगढ़ : राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर 16 मई को आइएमए रामगढ़, जिला स्वास्थ्य समिति रामगढ़ व रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में नया बस पड़ाव रामगढ़ स्थित छावनी अस्पताल रामगढ़ से डेंगू पर रोकथाम के लिए फाैगिंग अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान की शुरुआत रामगढ़ सीएस डॉ नीलम चौधरी, डीटीओ डॉ केएन प्रसाद, रोटरी के डॉ एनडी सहाय, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने की. मौके पर रामगढ़ सीएस डॉ चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में डेंगू मरीजों की संख्या अधिक पायी जाती है.

एलिस मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी होती है. इसके पनपने के मुख्य स्थानों में कूलर में जमा पानी, एसी का पानी मुख्य है. छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने कहा कि यह एक स्वास्थ्य विभाग का बेहतर पहल है. इससे लोगों को डेगू से बचने में मदद मिलेगी. डॉ केएन प्रसाद ने बताया कि डेंगू का मुख्य लक्षण सिर दर्द, जोड़ का दर्द, बुखार है. यह वायरल बीमारी है.
इस बीमारी से ग्रसित मरीजों को डिहाइड्रेशन से बचने के लिए अधिक मात्रा में जल का सेवन करना चाहिए. दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करना आवश्यक है. सदर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि फाैगिंग का कार्य छावनी अस्पताल परिसर से शुरू किया गया है. इसके बाद मिलोनी क्लब, राजीव सिनेमा, लेप्रोसी कॉलोनी में भी फाैगिंग किया गया है. मौके पर डॉ सांत्वना शरण, डॉ सुधीर आर्या, डॉ एके चौधरी, पवन गोयल, अरविंद गोयल, अजीत गुप्ता, अशोक कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version