खेल मैदान बना शराबियों का अड्डा

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र का विभिन्न खेल मैदान शराबियों व असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. शाम ढलते ही मैदान पर शराबियों पर असामाजिक तत्वों की मंडली जुट जाती है. देर रात तक शराब सेवन का दौर चलता है. मैदान के आसपास से गुजरने में स्थानीय लोग असहज महसूस करते हैं. ऐसे तत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 12:50 AM

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र का विभिन्न खेल मैदान शराबियों व असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. शाम ढलते ही मैदान पर शराबियों पर असामाजिक तत्वों की मंडली जुट जाती है. देर रात तक शराब सेवन का दौर चलता है. मैदान के आसपास से गुजरने में स्थानीय लोग असहज महसूस करते हैं. ऐसे तत्व शराब पीने के बाद बोतलें मैदान में ही छोड़ या फोड़ देते हैं.

इससे मॉर्निंग वाक करने व खेलने वाले बच्चों को काफी असुविधा हो रही है. भुरकुंडा का हाई स्कूल मैदान, थाना मैदान, रिवर साइड मयूर स्टेडियम, सीसीएल सौंदा व सेंट्रल सौंदा मैदान इन दिनों में ऐसे तत्वों का अड्डा बना हुआ है. लोगों ने स्थानीय पुलिस से ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने व रात में पेट्रोलिंग करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version