बाइक की चोरी, थाना में आवेदन

रामगढ़ : थाना चौक निवासी सतीश गुप्ता ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि 17 मई को वह अपनी बाइक (जेएच02आइ-4829) गोबरदरहा निवासी अपने कर्मी ईश्वर महतो को सब्जी लाने के लिए दिया था. बाइक लेकर ईश्वर महतो लगभग 10 बजे सब्जी मंडी पहुंचा और बाइक को बाहर खड़ा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 12:51 AM

रामगढ़ : थाना चौक निवासी सतीश गुप्ता ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि 17 मई को वह अपनी बाइक (जेएच02आइ-4829) गोबरदरहा निवासी अपने कर्मी ईश्वर महतो को सब्जी लाने के लिए दिया था. बाइक लेकर ईश्वर महतो लगभग 10 बजे सब्जी मंडी पहुंचा और बाइक को बाहर खड़ा कर सब्जी लेने चला गया. सब्जी लेकर जब वह वापस आया, तो देखा कि बाइक वहां से गायब है.

Next Article

Exit mobile version