रामगढ़ : छत्तर-मांडू स्थित जिला समाहरणालय में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में डायरिया की जानकारी व रोकथाम के प्रति जागरूकता के लिये 28 मई से आठ जून तक मनाये जाने वाले सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर विचार-विमर्श किया गया. उपायुक्त ने स्कूलों में हाथ धोने की विधि व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिये पोस्टर लगाने व दीवार लेखन कराने के लिये जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया.
साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिया कि उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जिंक ओआरएस कॉर्नर बनाया जाये. अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए पंचायती राज, जिला कल्याण विभाग, इंडियन मेडिकल एसोसिएसन, इंडियन एकेडमी ऑफ पेडिएट्रिक्स को भी सहयोग देने का निर्देश दिया.
बैठक में बताया गया कि इस पखवाड़े में शून्य से पांच वर्षों तक के कुल एक लाख दो हजार सात सौ 79 बच्चे लक्षित हैं. मौके पर सिविल सर्जन रामगढ़, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीटीटी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समन्वय प्रबंधक एवं जिला शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद थे.