17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलपार क्रिश्चन मुहल्ले में पानी के लिए हाहाकार

रामगढ़ : वार्ड नंबर दो के क्रिश्चन मुहल्ले समेत पूरे गोलपार में पानी की समस्या विकराल हो गयी है. पूरे मुहल्ले के कुएं सूख गये हैं. चापाकलों में जलस्तर नीचे चले जाने से चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है. लोगों को नित्य क्रिया के लिए भी पानी दो-तीन कीलोमीटर दूर नदी से लाना […]

रामगढ़ : वार्ड नंबर दो के क्रिश्चन मुहल्ले समेत पूरे गोलपार में पानी की समस्या विकराल हो गयी है. पूरे मुहल्ले के कुएं सूख गये हैं. चापाकलों में जलस्तर नीचे चले जाने से चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है. लोगों को नित्य क्रिया के लिए भी पानी दो-तीन कीलोमीटर दूर नदी से लाना पड़ रहा है. गोलपार मुहल्ले में छावनी परिषद द्वारा टैंकर से जलापूर्ती की जा रही है. लेकिन यह लोगों की आवश्यकता को पूरा करने अक्षम साबित हो रहा है. लोगों का आरोप है कि टैंकर से पानी उचित तरीके से वितरित नहीं किया जा रहा है. टैंकर को कुछ खास जगह पर रोका जाता है.

वहां के आसपास के घरों के लोग अन्य जगहों के लोगों को पानी नहीं लेने देते हैं. इस संबंध में गोलपार क्रिश्चन मुहल्ले के लोगों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन छावनी परिषद के सीइओ को दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि हमारे मुहल्ले में पानी का आकाल पड़ गया है. टैंकर से जो पानी आता है उसे क्रिश्चन मुहल्ले में नहीं दिया जा रहा है. टैंकर के माध्यम से आविलंब पानी उपलब्ध कराने की मांग यहां के निवासियों ने की है.

आवेदन पर सुभाष डांग, ए खलखो, के कोनगारी, भूषण खलखो, एस कच्छप, अजय बारला, दिलबर बारला, रतलू गोप, साना फिरदौस, मुसर्रत बानो, कौशर खातून, सिमरन परवीन, पप्पी कुमारी, बबलू, फरीदा, शाहीदा, शहनाज, शहाना, नाजिया खातून, नाज, रंजीत साह, सोनू सिंह, बिंदिया देवी, राजू शर्मा समेत कई लोग के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें