जमीन पर जबरन की जा रही खुदाई को रोका
रामगढ़ : रामानगर मरार निवासी प्रकाश पटवारी के छोटानागपुर कॉलेज के समक्ष 22 डिसमिल जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से नींव की खुदाई की जा रही थी. जिसे प्रकाश पटवारी के विरोध कर रोक दिया गया. प्रकाश पटवारी का कहना था कि उक्त जमीन उनकी है. उन्होंने वर्ष 2008 में पोखराज रजवार से खरीदी […]
रामगढ़ : रामानगर मरार निवासी प्रकाश पटवारी के छोटानागपुर कॉलेज के समक्ष 22 डिसमिल जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से नींव की खुदाई की जा रही थी. जिसे प्रकाश पटवारी के विरोध कर रोक दिया गया. प्रकाश पटवारी का कहना था कि उक्त जमीन उनकी है. उन्होंने वर्ष 2008 में पोखराज रजवार से खरीदी थी.
इससे पूर्व भी 25 मई को उक्त जमीन पर महेश रजवार, मुरली रजवार तथा बिरजू रजवार नींव जेसीबी के माध्यम से खोदने लगे थे. जिसका विरोध किया गया था तथा कुजू ओपी में इन लोगों के खिलाफ शिकायत की गयी थी. तभी काम रोक दिया गया था. लेकिन आज फिर कार्य प्रारंभ कर दिया गया. प्रकाश पटवारी ने कहा कि कुजू ओपी द्वारा आज तक एफआइआर दर्ज नहीं किया गया. जिसकी वजह से भूमि माफियाओं का मनोबल बढ़ गया तथा वे आज पुन: जमीन पर अवैध घेराबंदी करने पहुंच गये.