प्रधानमंत्री आवास योजना में रामगढ़ जिला राज्य में अव्वल

रामगढ़ : रामगढ़ जिला प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे राज्य में अव्वल जिला है. वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक रामगढ़ जिले को कुल 7144 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. इसमें 6880 अर्थात 96 प्रतिशत आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है. शेष लंबित आवासों को पूर्ण करने की कार्रवाई की जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 12:34 AM

रामगढ़ : रामगढ़ जिला प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे राज्य में अव्वल जिला है. वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक रामगढ़ जिले को कुल 7144 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. इसमें 6880 अर्थात 96 प्रतिशत आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है. शेष लंबित आवासों को पूर्ण करने की कार्रवाई की जा रही है. इसमें कुल 88.27 करोड़ की राशि का व्यय किया गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कुल 4500 इकाई आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. उक्त जानकारी उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि चुनाव की लंबी अवधि और आदर्श आचार संहिता के समाप्त हो जाने के बाद अब जिले में विकास कार्यों में तेजी लायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत जिले में कुल 35 अस्पताल सूचीबद्ध है, योजना के तहत अब तक 1,30,226 लाभुकों को लाभ मिल चुका है़ 3 करोड़ 77 लाख 16 हजार 226 रुपए के साथ 73 प्रतिशत क्लेम की राशि दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में 18 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें बच्चों के खेलने व पढ़ने की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद है. दीवारों को आकर्षक पेंटिंग के माध्यम से सजाया गया है. अभी इन आंगनबाड़ी केंद्रों में 230 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं. इन केंद्रों के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता के विकास का पूरा ख्याल रखा जाता है.
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने के पहले ही बच्चे अब कतारबद्ध होकर केंद्र के खुलने का इंतजार करते हैं. इन माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र की सराहना नीति आयोग के केंद्रीय पदाधिकारियों ने भी की है. हम और अधिक संख्या में ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ माॅडल पंचायत के निर्माण की दिशा में भी काम कर रहे हैं. प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, सिविल सर्जन व विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version