13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदरा दुकानदारों की मनमानी से डेली मार्केट के समीप जाम

गोला : गोला बनतारा डेली मार्केट में सुबह से दोपहर तक प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सब्जी खरीदने व बेचने में किसान, व्यापारी व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण बाइक व साइकिल पार्किंग करने में स्थानीय युवकों को भी कठिनाई हो रही है. इस संबंध […]

गोला : गोला बनतारा डेली मार्केट में सुबह से दोपहर तक प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सब्जी खरीदने व बेचने में किसान, व्यापारी व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण बाइक व साइकिल पार्किंग करने में स्थानीय युवकों को भी कठिनाई हो रही है. इस संबंध में किसान, मजदूर, व्यापारी व पार्किंग करने वालों ने गोला थाना में आवेदन दिया गया है.

इसमें कहा गया है कि कुछ दबंग खुदरा दुकानदारों द्वारा मार्केट में ज्यादा स्थान पर कब्जा कर लिया गया है. इससे मार्केट परिसर छोटा हो गया है और पार्किंग करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. लोगों ने कहा है कि अगर जाम की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो मजबूरन पार्किंग बंद करना पड़ सकता है. इसकी प्रतिलिपि एसडीओ व सीओ गोला को भी दी गयी है.

मांग करने वालों में सुरेश राम नायक, संजय राम नायक, देवकी नायक, कुणाल नायक, राजू नायक, धर्मेंद्र नायक, मोहन महतो, पंकज गोस्वामी, मनोज महतो, सुखदेव महतो, टेकलाल महतो, कामेश्वर रंगीला, राजू दांगी, गुड्डू रजक, झलू महथा, मिथलेश कुमार, रघु महतो, छत्रु महतो, राजेश कुशवाहा, नरेशचंद्र महतो, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार, बाबू राम नायक, मनोज करमाली, चैता नायक, रोहित नायक के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें