19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरजरा चेक डैम सूखा, बढ़ी लोगों की परेशानी

डैम सूखने के बाद कुएं व चापानल भी सूखे. उरीमारी : जरजरा गांव स्थित चेक डैम पूरी तरह सूख गया है. भीषण गर्मी में इस चेक डैम के सूख जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस डैम का निर्माण ग्रामीणों को पानी की जरूरतें पूरी करने के उद्देश्य से सीसीएल ने कराया […]

डैम सूखने के बाद कुएं व चापानल भी सूखे.

उरीमारी : जरजरा गांव स्थित चेक डैम पूरी तरह सूख गया है. भीषण गर्मी में इस चेक डैम के सूख जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस डैम का निर्माण ग्रामीणों को पानी की जरूरतें पूरी करने के उद्देश्य से सीसीएल ने कराया था. इस डैम में पहाड़ों से निकलने वाले नाले का पानी रोका जाता था. डैम के कारण लोगों को दैनिक कामकाज में परेशानी नहीं होती थी.
डैम के आसपास के कुएं व चापानल का जलस्तर बना रहता था, लेकिन अब चेक डैम सूखने के साथ ही कुएं व चापानल का भी पानी सूख गया है. इससे हजारों लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मच गया है. चेक डैम सूखने से जरजरा, तेतरिया, नयाटोला, पसरिया, दीयांटोला, ए टाइप कॉलोनी, बी टाइप कॉलोनी, घनसलैया क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए हैं.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह डैम अपने निर्माण के बाद इस सीजन में पहली बार सूखा है. ऐसे में जल संकट के हालात को समझा जा सकता है. सीसीएल द्वारा करायी गयी डीप बोरिंग भी पूरी तरह नाकाम हो चुकी है. ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से डैम गहरीकरण की मांग की है. विस्थापित ग्रामीण गहन टुडू, दसई मांझी, संजय करमाली, सोनाराम मांझी, मोहन सोरेन, चरका करमाली ने बताया कि क्षेत्र के लोग जलसंकट का सामना कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन पर पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने पर नाराजगी जतायी. कहा कि ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. बार-बार सीसीएल प्रबंधन को स्थिति से अवगत कराने के बाद भी टैंकर के जरिये पानी पहुंचाने का काम नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन मामले पर सकारात्मक रूख नहीं अपनाता है, तो उसके खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें